पुल से बही कार, तीनों सवार सुरक्षित
टला बड़ा हादसा, पुल से बही कार, तीनों सवार सुरक्षित
मोहगांव में टला बड़ा हादसा, पुल से बही कार, तीनों सवार सुरक्षित
- मंडला में भारी बारिश का कहर
- जलमग्न पुल से कार बही
- सूझबूझ से बची जान

मंडला . जिले में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घुघरी के मोहगांव में एक कार पुल से नीचे बह गई, लेकिन उसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। मोहगांव थाना प्रभारी वेदराम हनोते ने बताया कि घुघरी निवासी निशांत लखेरा अपनी कार से घुघरी से मोहगांव किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक पुल पर पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण उनकी कार अचानक पुल से नीचे बह गई।

बताया गया कि घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे। तीनों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल कार के गेट खोलकर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहे और तैरकर सुरक्षित पानी से बाहर आ गए। थाना प्रभारी वेदराम हनोते ने पुष्टि की है कि कार में सवार तीनों लोग पूरी तरह सुरक्षित है। थाना प्रभारी ने आमजनों से अपील की है कि बरसात के मौसम में उफनते नदी-नालों और पुलों को पार ना करे। वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और जलमग्न पुलों को पार ना करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं