A description of my image rashtriya news बंजर नदी में बहता दिखा बाघ, खापा रेंज में मृत मिला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बंजर नदी में बहता दिखा बाघ, खापा रेंज में मृत मिला

 


बंजर नदी में बहता दिखा बाघ, खापा रेंज में मृत मिला 

बंजर नदी में बहता दिखा बाघ, खापा रेंज के हर्राभाट में मृत मिला बाघ

  • लगातार बारिश के बीच वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम को करनी पड़ी मशक्कत

मंडला . मंडला जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बंजर नदी में एक बाघ बहता हुआ दिखाई दिया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में स्पष्ट रूप से बाघ का शव पानी में बहता हुआ दिख रहा था। आशंका जताई जा रही है कि यह बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन से बाढ़ के पानी में बह गया है। बंजर नदी में बाघ को बहते हुए देखे जाने की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई।

जानकारी अनुसार बंजर नदी में बहे बाघ की जानकारी के बाद कान्हा प्रबंधन ने सोमवार रात करीब 9.30 बजे एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम नदी के किनारों पर गहन तलाशी अभियान शुरू किया। इसके साथ ही रात्रि में एसडीआरएफ की एक टीम खटिया क्षेत्र में बाघ की तलाश के लिए रवाना हुई। प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते के नेतृत्व में बचाव दल बाघ की तालाश रात्रि में जारी रखी, लेकिन सफलत नहीं मिल सकी।

बाघ की तालाश में रात जुटी रही रेस्क्यू टीम 

रात के अंधेरे और घने जंगली क्षेत्र के कारण पार्क प्रबंधन के गश्ती दल और एसडीआरएफ की टीम को तलाशी अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाघ आमतौर पर कुशल तैराक होते हैं, ऐसे में उसके नदी में डूबने की संभावना कम मानी जाती है। इसलिए यह आशंका भी जताई जा रही है कि नदी में बहने से पहले ही बाघ की मौत हो चुकी होगी और बाढ़ के कारण उसका शव बह गया हो। पार्क और एसडीआरएफ की टीम लगातार बाघ की तलाश में रातभर जुटी रही।

खापा रेंज के हर्राभाट ग्राम में मिल बाघ का शव 

बताया गया कि वायरल वीडियों में दिखे बाघ का शव मंगलवार सुबह खापा रेंज के हर्राभाट क्षेत्र से रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। इसी जानकारी विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही पार्क प्रबंधन, वन विभाग और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने बाघ के शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल बाघ की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। वन विभाग ने आसपास के इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और इस पूरे घटनाक्रम की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह घटना वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों पर कई सवाल खड़े कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.