नगर में बारिश के बीच बड़े धूमधाम से मनाया मोहर्रम का पर्व
नगर में बारिश के बीच बड़े धूमधाम से मनाया मोहर्रम का पर्व
- मोहर्रम पर निकाला गया ताजिया जुलूस
- जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये
नैनपुर - नगर में त्याग और बलिदान का पर्व मुहर्रम को लेकर मुस्लिम कमेटी द्वारा रविवार शाम 7 बजे जुलूस निकाला गया. इमाम हुसैन की याद में 10वीं मुहर्रम पर नगर में ताजिया जुलूस निकला। एवम नगर में चारो तरफ से बाबा की सवारी बैंड बाजा के साथ इमाम बाड़ा पहुची। इमाम बाड़ा से प्रारंभ होकर जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ कर्बला नदी पर विसर्जित किया गया। ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा।
जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंज उठा. मुहर्रम जुलूस में मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ-साथ विभिन्न धर्म के लोग भी शामिल हुए। आज ही के दिन इराक के कर्बला के मैदान में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने इस्लाम की रक्षा के लिए अपने 72 साथियों के साथ कुर्बान हो गए थे इस वजह से हर साल मोहर्रम की दसवीं तारीख को हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत को याद कर मुहर्रम त्यौहार मनाया जाता है। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये थे. नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा और उनकी टीम ने शांति व्यवस्था के साथ ताजिया का जुलूस निकलवाया एवं कर्बला नदी पर ताजिया विसर्जन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं