A description of my image rashtriya news विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजेगा मंडला में स्मार्ट मीटर लगाने का मुद्दा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजेगा मंडला में स्मार्ट मीटर लगाने का मुद्दा

 


विधानसभा के मानसून सत्र में गूंजेगा मंडला में स्मार्ट मीटर लगाने का मुद्दा 

  • हमेशा की तरह जनता के हक़ के लिए फिर मैदान में आये बिछिया विधायक

मंडला - मंडला जिले में जनता के नेता कहे जाने वाले और जनता से जुड़े हर मुद्दे समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा जी ने मंडला में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में विधानसभा में आवाज उठाई है। 28 जुलाई से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र में विधायक श्री पट्टा ने तारांकित प्रश्न लगाकर सरकार से पूछा है कि स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य क्या है?क्या जनता से वसूली के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं?जब कुछ समय पूर्व ही इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए गए हैं तो स्मार्ट मीटर लगाने का औचित्य क्या है?क्या इनकी राशि उपभोक्ता से वसूली जाएगी?



आम जनता से सीधे जुड़े इस मुद्दे को लेकर विधायक पट्टा ने जिस आक्रामक ढंग से इसकी आवाज उठाई है उसे आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। विधायक ने कहा है कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से सरकार आम जनता का आर्थिक शोषण कर रही है इसे हम बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और विधानसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा करेंगे। सरकार जनता से सीधे लूट कर रही है हम यह नहीं होने देंगे। सदन से लेकर सड़क तक हम इसकी लड़ाई लड़ेंगे। इसपर आम जनता की भी प्रतिक्रिया आई है जनता ने कहा है कि चलो कोई तो है जो जनता की आवाज उठाता है, जनता के लिए काम करता है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.