A description of my image rashtriya news 40 हजार के इनामी हत्यारे को 3 साल बाद दबोचा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

40 हजार के इनामी हत्यारे को 3 साल बाद दबोचा

 


40 हजार के इनामी हत्यारे को 3 साल बाद दबोचा 

  • पत्नी की हत्या का आरोपी श्याम सिंह धुर्वे गिरफ्तार

मंडला . मंडला जिले की घुघरी पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे 40 हजार के इनामी हत्यारे श्याम सिंह धुर्वे को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप था और वह 20 मई 2022 से फरार चल रहा था। घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने 15 जुलाई को 38 वर्षीय आरोपी श्याम सिंह धुर्वे जो झिगरघटा का निवासी है, को धर दबोचा। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार श्याम सिंह धुर्वे के खिलाफ हत्या के तहत मामला दर्ज था।

घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि श्याम सिंह धुर्वे ने 20 मई 2022 को अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी और तब से वह कानून की पकड़ से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी और उसकी सूचना देने वाले के लिए 40 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक रामकृष्ण बघेल, आरक्षक फग्गन सिंह नेटी, टीकाराम परस्ते, सैनिक पवन सोनवानी और ड्राइवर धनेश मरावी, साइबर सेल से सूर्यकांत बघेल का प्रमुख योगदान रहा। इन सभी की सक्रियता और अथक प्रयासों से तीन साल पुराने इस मामले के मुख्य आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.