A description of my image rashtriya news उफनते नाले में बही बाइक, बाल-बाल बचा युवक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

उफनते नाले में बही बाइक, बाल-बाल बचा युवक

 


उफनते नाले में बही बाइक, बाल-बाल बचा युवक 

उफनते बंधा नाले में बही बाइक, बाल-बाल बचा युवक

  • नैनपुर-डिठौरी मार्ग में तेज बहाव में बाइक पार करने की कोशिश पड़ी भारी

नैनपुर. नैनपुर से डिठौरी मार्ग पर स्थित बंधा नाले में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जहां तेज बहाव में एक मोटरसाइकिल बह गई, जबकि बाइक सवार युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाने में सफलता पाई।

जानकारी अनुसार युवक मंडला से बालाघाट की ओर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। बंधा नाला उस समय तेज उफान पर था और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। युवा जोश में आकर युवक ने जोखिम उठाते हुए बाइक समेत नाला पार करने का प्रयास किया। नाले के बीच में पहुंचते ही वह तेज बहाव में फंस गया। जब उसकी जान पर बन आई, तो उसने मोटरसाइकिल को छोड़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। देखते ही देखते उसकी मोटरसाइकिल नाले के तेज बहाव में बह गई। युवक किसी तरह पुलिया के दूसरे किनारे तक आया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उसकी मदद की।

बताया गया कि यह घटना एक बार फिर ग्रामीण अंचलों में बारिश के दौरान उफनते नदी-नालों को पार करने में बरती जाने वाली लापरवाही को उजागर करती है। लगातार चेतावनी और समझाइश के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे जानलेवा कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों को इस संबंध में और अधिक जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.