जन शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन
जन शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन
नैनपुर - मध्य प्रदेश शासन की अनूठी पहल शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ मिल सके और जिन हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके लिए शिविर के माध्यम से हितग्राहियों की समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के नैनपुर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन की पीएचई मंत्री संपतिया उइके, कलेक्टर सोमेश मिश्रा सहित जिले भर के अधिकारियों ने 250 के अधिक पौधरोपण किया गया। रेलवे सामुदायिक भवन में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। मौके पर अधिकारियों ने लोगों समस्याएं सुनी। वही 250 के अधिक आवेदन आए, 11 लोगों का मौके पर निराकरण किया गया।नगर के प्रतिभावान छात्र छात्राएं को पुरस्कार वितरित किए गए
शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया
कोई टिप्पणी नहीं