A description of my image rashtriya news घुघरी में हुआ दोहरा हत्याकांड - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

घुघरी में हुआ दोहरा हत्याकांड

 


घुघरी में  हुआ दोहरा हत्याकांड


  • महिला की हत्या के बाद पड़ोसी युवक को भी कुल्हाड़ी से उतारा मौत के धाट

  •  जांच में जुटी पुलिस


मंडला: जिले थाना घुघरी क्षेत्र की सलवाह पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुरगुटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई , जहाँ आरोपी ने दो लोगों की  कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी।


  आरोपी ने सबसे पहले महिला की हत्या की। जब ग्राम के ही एक युवक ने इस घटना को देखा, तो आरोपी ने उसे भी नहीं बख्शा। उसने भागते हुए युवक का पीछा किया और कुल्हाड़ी से वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी घुघरी, एसडीओपी बिछिया, सलवाह चौकी प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मामले की गहनता से जाँच कर रही हैं। जिसमे आरोपी महेश मरावी/गुहा मरावी उम्र 45 वर्ष 


 1. मृतिका पड़ोसी -: हरिओम बाई उम्र 45 वर्ष पति रामलाल मरकाम


2. मृतक राजकुमार पिता मुन्नालाल 
उइके: 30 वर्ष 



 वही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस जघन्य अपराध ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम की लोगों ने आरोपी को घटना के बाद खंभे से बांध दिया था मौके में पहुंची पुलिस बल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.