नैनपुर के माता महाकाली ग्रुप ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा
नैनपुर के माता महाकाली ग्रुप ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा
- 50 किमी पैदल चलकर लाए मां नर्मदा का पवित्र जल
- बोल बम" और "हर हर महादेव" के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान
नैनपुर - सावन के तीसरे सोमवार को नगर के युवा भक्तों माता महाकाली ग्रुप ने अदम्य श्रद्धा और अपार उत्साह के साथ एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया। ऊर्जावान युवा 50 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा कर मां नर्मदा के पवित्र तट, मंडला पहुंचे। वहां से उन्होंने कलशों में मां नर्मदा का पावन जल भरकर अपनी यात्रा का दूसरा चरण आरंभ किया।
- बाजे की गूंजती धुन पर, "बोल बम" और "हर हर महादेव" के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। कांवर अपने कंधों पर उठाए, भगवा वस्त्रों में सजे ये युवा भक्त पूरे जोश के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नगर की ओर बढ़े। रास्ते भर भक्तों का उत्साह देखने लायक था, जहां स्थानीय लोगों ने भी उनका अभिनंदन किया।
नगर मे पहुंचने पर, इन समर्पित कावड़ियों ने भगवान भोलेनाथ का नर्मदा जल से दिव्य जलाभिषेक किया। इस दौरान वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया और भक्तों ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भव्य कावड़ यात्रा ने न केवल नगर में बल्कि आसपास के पूरे क्षेत्र में भक्ति और धार्मिक सद्भाव का एक अनूठा माहौल बना दिया। यह आयोजन युवाओं की आस्था और समर्पण का एक अद्भुत उदाहरण रहा।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं