A description of my image rashtriya news एक पेड़ मां के नाम एन सी सी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एक पेड़ मां के नाम एन सी सी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण

 


एक पेड़ मां के नाम एन सी सी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण


नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर  जी सी मेश्राम के निर्देशन एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ.राजेश मासतकर के मार्गदर्शन एवं  राहुल विश्वकर्मा के संयोजन में इको क्लब के द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाकर  पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया कैप्टन डॉ. राजेश मासतकर ने बताया विशेष पौधारोपण अभियान" के अंतर्गत यह शानदार उपलब्धि, प्रधानमंत्री के "एक पेड़ माँ के नाम" और प्रादेशिक सेना की पहल, "भागीदारी और ज़िम्मेदारी" का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य पारिस्थितिकी को यथास्थिति में बनाए रखना और स्थानीय समुदायों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ राजेश मासतकर, सीनियर अंडर ऑफिसर सूर्या सरोते, अंडर ऑफिसर प्रकाश मसराम,अंडर ऑफिसर खुशी पटेल ,सार्जेंट सौरभ मर्सकोले, लॉनस कारपोलर सुशीला मरकाम, कैडेट शीतल यादव, संध्या उईके, कल्पना मरकाम, नीतू उईके ने उपस्थित होकर एक -एक पौधा लगाया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.