व्रती नगरी में हो रही हैं विद्या समय रूपी नीरज की निर्मद वर्षा
व्रती नगरी में हो रही हैं विद्या समय रूपी नीरज की निर्मद वर्षा
नैनपुर : विगत दिवस सकल दिगंबर जैन समाज व्रती नगरी पिंडरई के तत्त्वधान में सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य भगवन् श्रीविद्यासागरजी महाराज एवं अध्यात्म योगी आचार्य महाराज श्रीसमयसागरजी के मंगल आशीर्वाद से परम पूज्य मुनि श्रीनीरजसागरजी एवं परम पूज्य मुनि श्रीनिर्मदसागरजी की चातुर्मास कलश स्थापना का मांगलिक आयोजन ब्र. तरुण भैया जी के निर्देशन में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ....। व्रती नगरी पिंडरई पाठशाला की संचालिका ब्र. साधना दीदी जी ने बताया कि कर्यक्रम में पाठशाला के बच्चों के द्वारा विश्वगुरू भारत के विध्वन्श की कहानी योगा नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई..बच्चों की प्रस्तुति सभी के आकर्षण का केंद्र बनी। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका जी ने बताया कि आयोजन में आस पास की समाज के काफ़ी सारे भक्तगण मुनि संघ के दर्शन एवं उनकी देशना सुनने के लिए आए उपस्थित हुए थे। पिंडरई समाज के द्वारा बाहर से आई समाज का स्वागत किया गया। साधु सेवा समिति के मिडिया प्रभारी श्रीमान ऋषभ जैन ने बताया कि मुनिद्वय के प्रवचनों ने इस आयोजन में चार चाँद लगा दिए।
कोई टिप्पणी नहीं