A description of my image rashtriya news अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा

 


अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा 

  • छह क्लीनिकों को नोटिस जारी
  • झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान
  • बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे क्लीनिकों पर होगी कार्रवाई

मंडला . मंडला जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने अभियान छेड़ दिया है। सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती के निर्देश पर गठित एक जिला स्तरीय टीम ने विकासखंड मवई में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छह क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया, जो बिना अनुमति के संचालित हो रहे थे। इन सभी क्लीनिकों को नोटिस जारी कर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

जानकारी अनुसार यह कार्रवाई बारिश के मौसम को देखते हुए की गई है, जिसमें सर्दी-जुकाम, उल्टी-दस्त के मरीज बढ़ जाते हैं और अक्सर अज्ञानतावश झोलाछाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने पहुंच जाते हैं। इससे उनकी हालत गंभीर हो जाती है और कई बार जान भी चली जाती है। निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों को हिदायत दी गई कि वे अपनी डिग्री के अनुसार ही इलाज करें और किसी अन्य पद्धति की दवाइयों का उपयोग न करें। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए कि क्लीनिक संचालन के लिए शासन द्वारा निर्धारित योग्यता और रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। इसके साथ ही यदि मरीज की हालत गंभीर हो तो उसे तुरंत सरकारी स्वास्थ्य संस्था में भेजने को कहा गया।


सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती ने बताया कि अन्य विकासखंडों में भी इस तरह के औचक निरीक्षण आगामी दिनों में किए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए अपने गांव में उपलब्ध स्वास्थ्य विभाग के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम और आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें या तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य संस्था में जाकर नि:शुल्क इलाज कराएं ।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.