नाले में डूबने से 3 साल की मासूम की मौत
नाले में डूबने से 3 साल की मासूम की मौत
- वनग्राम ग्वारा में माँ के साथ गई बच्ची का पैर फिसला
- डीआरसी टीम ने शव किया बरामद

मंडला . नारायणगंज के टिकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ वन ग्राम ग्वारा में एक तीन वर्षीय बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई। बच्ची की पहचान शालिनी पिता लंबू उद्दे के रूप में हुई है। घटना 12 जुलाई शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है। बताया गया कि मासूम शालिनी अपनी माँ के साथ नाले की ओर गई थी। इसी दौरान माँ का ध्यान कुछ पल के लिए भटका और शालिनी का पैर फिसल गया, जिससे वह नाले के गहरे पानी में जा गिरी।

इस घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल टिकरिया पुलिस और आपदा राहत केंद्र को दी। सूचना मिलते ही डीआरसी की टीम मौके पर पहुँची और लगभग एक घंटे की सघन तलाश के बाद बच्ची का शव नाले से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। डीआरसी टीम में रामकिशोरी दुबे, मैनेजर सिंह मसराम, सुखदीन परते, पुष्प सिंह पटैल और वन रक्षक नीरज पटेल शामिल रहे।

बताया गया कि नाले से मासूम बच्ची के शव निकालने के बाद टिकरिया पुलिस ने बच्ची के शव को नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे। जहां बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। टिकरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं