15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
- कुल 127.8 लीटर विदेशी शराब जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1,17,880 रुपए
- अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
मंडला . थाना महाराजपुर पुलिस ने शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को थाना महाराजपुर में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मानादेही निवासी विवेक उर्फ विक्की नंदा ने अपने किराए के मकान में अवैध रुप से बिक्री करने के उद्देश्य से विदेशी शराब रखा है। तीन बजे पुलिस ने कार्रवाई की।
विक्की नंदा के किराये के घर पर घेराबंदी कर तलाशी ली गई। जिसमें विदेशी शराब अवैध रूप से मिला। कुल 127.8 लीटर विदेशी शराब जिसकी कुल अनुमानित कीमत 1,17,880 रुपए हैं आरोपी के कब्जे से जब्त कर शराब के संबंध में पूछताछ की गईं जिसने एक अन्य व्यक्ति की संलिप्त के बारे में जानकारी दी। उसके लिए शराब बेचना बताया प्रकरण में उसे भी आरोपी बनाया गया हैं।

थाना महाराजपुर में दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। कार्रवाई अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ जयसिंह यादव, उनि लक्ष्मीचंद बिसेन, जितेन्द्र यादव, संतलाल परस्ते, केशव मरावी, झनकार मर्सकोले, आरक्षक अमित गरयार, तोपसिंह, प्रशांत अवस्थी, हरीश बिंझिया, शिवा नाविक, घन्नू यादव, डेलेन्द्र की भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं