A description of my image rashtriya news नैनपुर नगर की ग्रीन सिटी कॉलोनी में भरा पानी निकासी की नहीं व्यवस्था प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर नगर की ग्रीन सिटी कॉलोनी में भरा पानी निकासी की नहीं व्यवस्था प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

 


नैनपुर नगर की ग्रीन सिटी कॉलोनी में भरा पानी निकासी की नहीं व्यवस्था प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


  • तालाब में तब्दील हुई ग्रीन सिटी कॉलोनी की सड़के


  • आम जनों को आने-जाने में हो रही है परेशानी


नैनपुर - एक तरफ जहां स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर ने भले ही  रैंक हासिल की हो वहीं दूसरी तरफ यह आलम यह है कि स्मार्ट शहर में बारिश होने पर कई इलाके टापू में तब्दील हो जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्कूल पढ़ रहे बच्चों को भी स्कूल जाने में अच्छी खासी परेशानी हो रही है कीचड़ से सनी पानी से भरी रोड से बच्चों के कपड़े खराब हो रहे है बच्चों को सड़क मार्ग तक अपने जूते उतार कर कीचड़ से सनी रोड पर चलना पड़ रहा है पिछले  दिनों से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं। आलम यह है कि कहीं घरों के अंदर पानी भर गया है तो किसी इलाके में रोड्स टापू में तब्दील हो गई हैं। बदहाल स्थिति से जनता परेशान है, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से जल निकासी के पुख्ता इंतजाम करने के लिए अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।



ग्रीन सिटी में लोग घरों में कैद


  • नैनपुर स्थित आबादी वाली ग्रीन सिटी में हालात बेहद भयावह हैं। झमाझम बारिश होने और जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण यहां रोड् पर लबालब पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं, कई घरों के अंदर तक पानी जमा होने की जानकारी सामने आई है। लगातार पानी भरा होने के कारण कॉलोनी में संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद अभी तक राहत संबंधी कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी के इंतजाम किए जाएं, जिससे हर किसी को राहत मिल सके।



लोगों से बातचीत

बारिश होते ही टेंशन बढ़ जाती है। इसकी वजह यह है कि बारिश होने के कारण कॉलोनी में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

नीरज नामदेव निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी


हर तरफ पानी भरा होने से संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

अजीत चौधरी निवासी ग्रीन सिटी कॉलोनी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.