पेड़ से टकराया बाइक सवार, इलाज के दौरान मौत
पेड़ से टकराया बाइक सवार, इलाज के दौरान मौत
- जारगा, जारगी जंगल के सुभरिया बंजारी घाट के पास हुआ हादसा
मंडला . महाराजपुर थाना अंतर्गत जारगा-जारगी जंगल के सुभरिया बंजारी घाट के पास एक बाइक सवार युवक पेड़ से जा टकरा गया। इस हादसे में युवक को सिर व पैर में चोटे आई। सूूचना पर पहुंची डायल 100 की टीम हरिश बिंझिया, पायलट गणेश सिसोदिया ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक नें दम तोड़ दिया।

युवक की पहचान जारगा निवासी लालमान परते पिता बाराती लाल उम्र 20 के तौर में हुई है। जानकरी के मुताबिक युवक का हादसे में पैर फेक्चर और सिर में अधिक चोट लगी थी। चिकित्साकों के काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं