A description of my image rashtriya news अपहरण कर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अपहरण कर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


अपहरण कर लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नैनपुर -  दिनांक 14.5.25 को फरियादिया के व्दारा अपने पिता राजेन्द्र सिंह कुर्वती निवासी वार्ड नं 11 नैनपुर के साथ आना आकर रिपोर्ट लेख करायी कि दिनांक 11.5.25 को दोपहर 2.00 बजे दिन अपने दोस्त के साथ मो.सा. चलाना सीखने के लिए बालाघाट रोड चर्च के आगे गयी थी पानी पीने के लिए रोड पर रुके थे तभी दो मो.सा. से चार लड़के आकर बोले की तुम यहां क्या कर रहे हो कहते हुए, हमारी गाड़ी की चाबी निकाल कर हम दोनों को अपहरण कर जंगल के अंदर ले गये और चाकु दिखाकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए विडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दिये और दोनों से 5000-5000 रूपये की मांग करने पर 5300 रूपये फोन पे से ट्रांसफर करवाये। रूपये लेने के बाद घटना की बात किसी को नहीं बताना कहे जिसमें एक लड़का नैनपुर का तुषार मानकर और 3 अन्य होना लेख करायी कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 220/25 धारा 137(2) 296, 309(3), 309(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबाट कर विवेचना में लिया गया। घटना गंभीर प्रकृति की होने से  पुलिस अधीक्षक  मंडला रजत सकलेचा को अवगत कराया घटना की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिये।  पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी। टीम के व्दारा सपन पूछताछ कर आरोपी तुषार मानकर पिता नरेन्द्र मानकर 21 वर्ष निवासी वार्ड नं. 2 नैनपुर को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ की गयी पूछताछ पर घटना दिनाक 11.5.25 को दिन 2.00 बजे अपने अन्य साथी नवी खान पिता शरीफ खान निवासी वार्ड नं. 10 नैनपुर व अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर घटना पटित करना स्वीकार किया। आरोपी तुषार मानकर पिता नरेन्द्र मानकर उम्र 21 वर्ष एवं आरोपी नबी खान पिता शरीफ खान उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 1550 रूपये नगदी एवं 2 एंडरॉयड मोबाईल किमती 40000/- कुल मशरूका 41550/-रूपये का जाम किया गया। प्रकरण में अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है तथा दोनों आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


गिरफ्तार आरोपी


 तुषार मानकर पिता नरेंद्र मानकर 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 नैनपुर के विरुद्ध पूर्व के कुल 6 अपराध पंजीबद्ध है तथा नवीन खान पिता शरीफ खान उम्र 18 निवासी वार्ड नंबर 10 नैनपुर के विरुद्ध पूर्व के कुल तीन अपराध पंजीबद्ध है


पंजाबी अपराध क्रः-220/25 धारा 137(2), 296, 309(3), 309(4), 3(5) बी.एस. हे


टीम में शामिल:


उक्त कार्रवाई में उनि. निधि नेमा, रमेश इंगले सउनि. राजेश सेवईवार, प्रआर, प्रशांत चौधरी, प्यार सिंह कुशराम, आरक्षक सजल चकोले, सुरेश जैतवार, पेयंत राने, ओमप्रकाश बघेल, अक्षय भलावी सायबर सेल मण्डला से आर सुर्यचंद बघेल, आर. सुरेश  की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.