A description of my image rashtriya news डीजल, बैटरी चोरी के आरोपियों को पुलिस व्दारा 24 घन्टे के भीतर किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

डीजल, बैटरी चोरी के आरोपियों को पुलिस व्दारा 24 घन्टे के भीतर किया गिरफ्तार

 



डीजल, बैटरी चोरी के आरोपियों को  पुलिस व्दारा 24 घन्टे के भीतर किया गिरफ्तार



 नैनपुर - दिनांक घटना 14.5.25 को फरियादी मयंक जयसवाल पिता दिलीप जयसवाल निवासी नैनपुर से व्दारा थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि मंडला रोड भूमकेती पेट्रोल पंप निवारी ईटका रोड पर खड़ी जयसवाल बस से 20 लीटर करीब डीजल एवं अखिलेश ठाकुर के इम्फर की बैटरी को दिनांक 13.5.25 की रात्रि करीबन 3 बजे ग्राम निवारी निवासी सागर यादव और विवेक पटेल के व्दारा हाथ में कड़ा जैसे हथिया लिये बोरी कर मो. सा. से ले जाने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराबी चीरी मशरुका करीब 12000- रु. का चोरी होना लेख कराया रिपोर्ट अपराध पंजीबाट कर विवेचना में लिया गया पटना गंभीर प्रकृति की होने से पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला रजत सकलेचा को अवगत करायस पटना की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा टीम गठित कर तलाश करने के निर्देश दिये।

 पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी नैनपुर मनीष राज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी। टीम के व्दारा सपन पूछताछ कर आरोपी सागर यादव पिता जानकी प्रसाद पटेल 21 वर्ष एवं आरोपी विवेक कुमार पटेल पिला शरद यादव उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम निवारी थाना नैनपुर को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ की गयी पूछताछ पर घटना दिनांक 13.5.25 की रात्रि में पी.सी. जयसवाल बस क्रमांक MP20PA-0561 की डिजल टैंक का ताला तोड़कर 20 लीटर डीजल की चोरी, डम्पर क्रमांक T'S OKUE 4350 में लगी बैटरी को अन्य एक साथी के साथ मिलकर चोरी करना कबुल किये। आरोपियों व्दारा अपराध कारित करना कबूल करने पर दिनाक 15.5.25 को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों आरोपियों के कब्जे से एक प्लास्टिक केन में करीब 20 लीटर डीजल एवं एक लिवगार्ड कंपनी की बेटरी, घटना में प्रयुक्त मो.सा. क्रर) MP51ZD 7552 एवं डीजल निकालने की सामाग्री एक सटक (पाईप), एक आवाजी चिड़िया मार कट्टा, एक चाकू फुल किमती 115000 (एक लाख पन्द्रह हजार रूपये) का जाम किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को ज्युडिसियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय नैनपुर पेश किया गया।


 पंजीबध्द अपराध क्र- 221/25 धारा 305, 307, 3(5) बीएनएस


गिरफ्तार आरोपीः- 1. विवेक पटेल पिता जानकी प्रसाद पटेल 21 वर्ष, 2. सागर बादब पिता शरद यादव उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम निवारी थाना नैनपुर


कार्यवाही में रही इनकी विशेष भूमिका


टीम में शामिल:- थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा उनि. सलमान कुरेशी, सउनि, राजेश सेवईवार, सउनि यशवंत राहंगडाले, प्रआर प्यार सिंह कुशराम, आरक्षक पेयंत राने, विनोद उइके, दुर्गेश लिल्हारे, सुरेश जैतवार, ओमप्रकाश बघेल एवं सायबर सेल मण्डला से आर मुर्वचंद बघेल, आर. सुरेश भटी की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.