चोरी गई गाय और भैंस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
चोरी गई गाय और भैंस बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
- बिछिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसानों के 16 मवेशी मिले वापस
मंडला . थाना बिछिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 नग गाय और 15 नग भैंस की चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी गए मवेशियों को बरामद कर किसानों को वापस सौंप दिया है, जिससे उन्हें राहत मिली। बताया गया कि थाना बिछिया क्षेत्र के ग्राम धनगांव निवासी एक किसान ने 18 मई को थाने में सूचना दी कि उनके और गांव के अन्य किसानों के 16 मवेशी, जिनमें गाय और भैंस शामिल हैं, तालाब के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए हैं।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में बिछिया पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मवेशियों और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ग्राम हर्राभाट के खेतों में पहुंची, जहां उन्हें चोरी किए गए मवेशियों के साथ तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इनकी पहचान अशोक कुमार उर्फ लुडी पिता पन्नू साहू, उपेंद्र साहू पिता प्रमोद साहू और अमित साहू पिता भूपेंद्र साहू, सभी निवासी ग्राम चौरंगा थाना बिछिया के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई सभी 16 मवेशियों को बरामद कर लिया और उन्हें उनके किसानों को सौंप दिया।
इस मामले में थाना बिछिया में आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक सुरेश विजयवार, उमेलाल झुलेश्वर, उपेंद्र यादव और आरक्षक अरविंद बर्मन, हेमंत शिव, संजय कटरे, गजरू उद्दे शामिल रहे, जिनकी तत्परता और सक्रियता से चोरी गए मवेशियों को जल्द ही बरामद कर लिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की किसानों और ग्रामीणों द्वारा सराहना की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं