A description of my image rashtriya news नगर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नगर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान

 


नगर के सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही अवैध शराब प्रशासन नहीं दे रहा है ध्यान


  • होटल में बिठाकर पिलाई जा रही है शराब 

  • तमाशबीन बना आबकारी विभाग


नैनपुर - इन दिनों नगर में जगह-जगह शराब की अवैध बिक्री जोरों से चल रही है। इस ओर आबकारी विभाग और ना ही पुलिस विभाग ध्यान दे रही है जिसके कारण शराब बेचने वाले अवैध कारोबार से जुड़े लोग धड़ल्ले से बिना किसी कानून की डर से शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं। ऐसा लगता है प्रशासन ने भी शराब माफियाओं, कोचियों को मौन स्वीकृति प्रदान कर रखी हो। जिसके कारण बिना डर भय के सुबह से देर रात्रि तक शराब बेचते देखा जा सकता है। इधर शासन अवैध शराब बिक्री और शराब माफियाओं को समाप्त करने खुद शराब बेच रही है। आबकारी व पुलिस विभाग की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। क्या शासन सरकारी शराब दुकान के अधिक मुनाफा को देखकर अवैध शराब बेचने से लेकर शराब कोचियों को खुली छूट दे रखी है या फिर आबकारी और पुलिस विभाग की सांठगांठ से इन अवैध कारोबार को खुला संरक्षण दे रखा है। नगर के गली, मोहल्लों, होटलों, ढाबों में खुलेआम शराब बेचने एवं पीने पिलाने का सिलसिला लगातार जारी है।


यहां हो रही अवैध शराब की बिक्री


  • अवैध शराब का कारोबार नगर सहित आसपास 15 वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जन भर गांव में अवैध शराब का कारोबार नगर के गली-मोहल्लों में खुलेआम शराब बेचते देखा जा सकता है।


शासन के नियमों का नहीं हो रहा पालन


शराब बिक्री को लेकर शासन के तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिश्चित कर रखे हो, लेकिन शराब दुकान में यह सभी नियमों का पालन नहीं हो रहा है जिसका फायदा शराब कोचिए उठा रहे हैं और जितनी मात्रा में शराब की खरीदी करनी है उतना एक ही दिन में बार-बार शराब दुकान मे जाकर खरीदा जा सकता है। चाहे हम देशी व अंग्रेजी शराब की बातें करें दोनों शराब की अवैध बिक्री रोजाना हो रही है।


अधिक कीमत पर हो रही शराब बिक्री


अवैध शराब बेचने वाले मुनाफा के चक्कर में शराब दुकान से ज्यादा मात्रा में शराब दुकान में कार्यरत कर्मी से सांठगांठ कर शराब खरीदकर दोगुने कीमत में बेचते हैं जिससे शराब पीने वाले को सुबह शराब दुकान खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ता। देशी शराब जहां 80 से 100 व अंग्रेजी शराब 100 से 180 रूपए में बिक रही है।


चखना दुकानों पर भी लगाम नहीं


वहीं शराब दुकान के सामने अगल बगल अवैध चखना दुकान चलाने वालों पर शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार के कार्यवाही नहीं करने के कारण चखना दुकान चलाने वालों हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं और इन्हें शासन प्रशासन का कोई भी डर नहीं है धड़ल्ले से अपनी दुकान में बैठकर यह शराब पिलाते नजर आ रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.