भीषण सड़क हादसे में हुई युवक की दर्दनाक मौत
भीषण सड़क हादसे में हुई युवक की दर्दनाक मौत
नैनपुर - विकासखंड नैनपुर के ग्रामपंचायत पिंडरई से मंडला पिंडरई रोड मै ग्राम पंचायत खिरखिरी मै भीषण सड़क दुर्घटना में विकाश ऊईके ग्राम पंचायत तुमेगांव (खुर्सीपार) निवासी उम्र 23 वर्ष पिता रामदयाल उइके जो कि पिंडरई मंडला रोड से अपने घर खुर्सीपार को टीवीएस की गाड़ी से जा रहा था जिसे प्राप्त जानकारी अनुसार 3,दिवस पहले मंडला से खरीदा गया था जो एक नया वाहन है जिसकी नंबर प्लेट कंपनी द्वारा जारी नहीं की गई थी प्राप्त जानकारीनुसार जिसे अज्ञात ट्रैक्टर द्वारा टक्कर मार दी गई जिससे विकाश की मौके पर मौत हो गई
हद तो तब हो गई जब शासकीय एम्बुलेंस मौके पर आया जरूर किंतु मृत व्यक्ति को सिविल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम हेतु ले जाने से किया इंकार गरीब किसान पिता पुत्र की लाश छोड़ पुलिस विभाग के कहने पर ढूंढता रहा व्यक्तिगत वाहन किन्तु प्रशासन ने मृत को पोस्टमार्टम हेतु वाहन देने तक से कर दिया वंचित एवं परिजनों तथा ग्रामीणों ने तत्काल संबंधित थाना पिंडरई चौकी में खबर दी तो वही मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि तुमेगांव मै विद्युत विभाग के खंभे लगा रहे ट्रैक्टर ने करीब रात 8-8.30 के बीच मारी टक्कर मौके पर पिंडरई पुलिस प्रशासन मौजूद रहा पिंडरई चौकी प्रभारी ने जल्द ही कार्यवाही कर दोषी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया हे
कोई टिप्पणी नहीं