नगर में अवैध तरीकों से होटल और ढाबों में पिलाई जा रही है शराब
नगर में अवैध तरीकों से होटल और ढाबों में पिलाई जा रही है शराब
- आबकारी विभाग नहीं दे रहा है ध्यान
- होटल मालिकों की चल रही है मनमानी
नैनपुर - नैनपुर में क्षेत्रांतर्गत होटलों और ढाबों में संचालकों द्वारा बेखौफ शराब पिलाने की व्यवस्था है। इतनी ही नहीं होटलों एवं ढाबा संचालकों के द्वारा मदिरा प्रेमियों को शराब पिलाई जा रही है। बता दें ऐसे घटनाएं आबकारी विभाग की निष्क्रियता को दर्शाती है। बता दें कि इन होटलों और ढाबा संचालकों के द्वारा मदिरा प्रेमियों के बैठने, खाने-पीने की अलग से व्यवस्था बनाई गई है।
दरअसल, मंडला नैनपुर सड़क मार्ग पर स्थित इन होटलों व ढाबों में शराब की बिक्री नहीं की जाती है, किंतु अवैध तरीके से बैठा कर पिलाने की व्यवस्था कर रोजाना हजारों रुपए की कमाई साथ में खाने पीने और चखने को बेचकर की जा रही है। ढाबों सहित होटलों में हर रोज रात का माहौल देखने लायक रहता है। बिना किसी खौफ के सड़क के किनारे पर सभ्रांत परिवार के लोगों की गाड़ियां लाइन से खड़ी रहती हैं और जाम से जाम टकराए जाते है। ये सिलसिला देर रात बारह बजे तक चलते रहता है। जिस पर आपकारी विभाग बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता
कोई टिप्पणी नहीं