ट्रैक्टर ने तीन साल की मासूम को कुचला
ट्रैक्टर ने तीन साल की मासूम को कुचला
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन साल की मासूम को कुचला
- घटना स्थल पर मासूम की मौत
नैनपुर- नैनपुर क्षेत्र में रेत परिवहन कर रहे वाहनों की बेलगाम रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। बिना रोक-टोक के दिन-रात दौड़ रहे ट्रैक्टर से लेकर भारी वाहन तक लोगों की जान पर खतरा बने हुए हैं। हाल ही में पाठा सिहोरा में डंपर से कुचलकर एक युवक की मौत की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि अब एक और हृदय विदारक घटना सामने आई है।

- जानकारी अनुसार मंगलवार शाम करीब 6 बजे ग्राम पंचायत जामगांव के पोषक गांव बहैरा टोला में एक अनियंत्रित रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तीन साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान ईशा भोरिया पिता अनिल भूरिया, 3 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 51 एवी 3148 है, को एक नाबालिग चला रहा था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बच्ची को रौंदता हुआ निकल गया।
घटना की सूचना तत्काल नैनपुर पुलिस थाने को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों में रेत परिवहन कर रहे वाहनों की तेज रफ्तार और नाबालिग चालकों द्वारा वाहन चलाने को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने मांग की है कि रेत परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और नाबालिग चालकों पर लगाम लगाई जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं