नैनपुर नगर में बेकाबू हो रहे डंपरों की तेज रफ्तार पर लगेगा लगाम
नैनपुर नगर में बेकाबू हो रहे डंपरों की तेज रफ्तार पर लगेगा लगाम

- घटना के बाद जागा स्थानीय प्रशासन, वाहनों का सघन जांच अभियान शुरू
- सोशल मीडिया पर ओवरलोडिंग, बिना रॉयल्टी और नशे में वाहन चलाने की खबरों के फैलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई
नैनपुर . तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों पर स्थानीय प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। हाल ही में हुई डिठौरी की दुखद घटना में एक डंपर ने घर के आंगन में बैठे एक निर्दोष व्यक्ति को रौंद दिया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया है। इस घटना के डंपर चालक को जेल भेज दिया गया है।

- जानकारी अनुसार गुरुवार रात्रि नैनपुर के एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर और एसडीओपी मनीष राज के नेतृत्व में संयुक्त टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में वाहनों की गहन जांच की। सोशल मीडिया पर ओवरलोडिंग, बिना रॉयल्टी और नशे में वाहन चलाने की खबरों के फैलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर और एसडीओपी मनीष राज स्वयं मैदान में उतरे और उन्होंने वाहनों की जांच का नेतृत्व किया। इस दौरान पहली बार गलती करने वाले वाहन चालकों को समझाइश भी दी गई।

थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा ने बताया कि गुरुवार को 14 चालान किए गए हैं। इसके साथ ही एसडीएम और एसडीओपी के निर्देश पर दो डंपरों को भी थाने में खड़ा कराया गया है, जिन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि नगर में बेकाबू हो रहे डंपरों की तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से आम जनता ने राहत की सांस ली है और प्रशासन को धन्यवाद दिया है। एसडीएम आशुतोष महादेव ठाकुर और एसडीओपी मनीष राज ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी समय, किसी भी सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच की जा सकती है। इस पूरी कार्रवाई में तहसीलदार केसी त्यागी, थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा और राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमें मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं