बीजाडांडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन संपन्न
266 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
266 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ, परिणय सूत्र में बंधे
- बैंड, बाजे और आतिशबाजी के साथ निकाली बारात
- जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने की बारात की आगवानी
- बीजाडांडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन संपन्न

मंडला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हुआ, बल्कि इसने सामाजिक समरसता और एकता का भी संदेश दिया। बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ाया है। नवविवाहित जोड़ों ने एक नए जीवन की शुरुआत करते हुए खुशी और उत्साह का अनुभव किया। यह सामूहिक विवाह निश्चित रूप से क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक भावना को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा।


जानकारी अनुसार जनपद पंचायत बीजाडांडी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में करीब 266 जोड़ों ने एक साथ दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत हाई स्कूल बीजाडांडी से एक विशाल बारात के साथ हुई, जिसमें 266 दूल्हे सजे-धजे वाहनों पर सवार होकर निकले। बारात में शामिल बारातियों ने बैंड बाजों की मधुर धुनों पर जमकर नृत्य किया, जिससे वातावरण उत्सवी और आनंदमय हो गया। बारात में दूल्हों के परिजन, जनपद सदस्य, सरपंच और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।


बारात का स्वागत बीजाडांडी जनपद कार्यालय मुख्य द्वार पर किया गया, जहाँ जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी बासंती दुबे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनीषा तिवारी और आजीविका मिशन के साहेब लाल सूर्यवंशी ने नवयुगलों का अभिनंदन किया। विवाह की रस्में पारंपरिक गोड़ी रीति-रिवाजों और हिंदू धर्म के अनुसार विधिवत रूप से संपन्न कराई गईं। इस सर्वधर्म सद्भाव के प्रतीक कार्यक्रम में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मंडला के पूर्व विधायक देव सिंह सैयाम, निवास विधायक चैन सिंह वरकडे, निवास एसडीएम, जिला सदस्य पुष्पा मरकाम, जनपद अध्यक्ष करिश्मा पुट्टा, राजेन्द्र पुट्टा, जनपद उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव परते, पुस्वा उद्दे, सचिन झिकराम, मदन वरकडे, रवि नर्रेति, संदीप नामदेव, जाकिर हुसैन और मानिकसरा सरपंच अम्बिका सहित अनेक प्रमुख जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इसके अतिरिक्त बीजाडांडी सरपंच डुमारी लाल, धुँधुवा सरपंच सेमु मरकाम, जनपद सदस्य मुकेश धूर्बे, लामु सिंह, समई लाल, ईशा रानी झिकराम, बबीता कुलस्ते, ज्ञानवती वरकडे, सुखवती वरकडे, सोनम नामदेव, विकास यादव, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अजमेर सिंह गौठरिया, रफीक मंसूरी, अलका कुम्हरे, अमिक गौठरिया, अजीत श्रीवास्तव, राहुल सिसोदिया और जनपद बीजाडांडी के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी, 42 पंचायतों के सरपंच, सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीजाडांडी पुलिस ने भी अपना विशेष सहयोग प्रदान किया, जिससे शांति व्यवस्था बनी रही।
कोई टिप्पणी नहीं