तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को कुचला
तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को कुचला

तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को कुचला, चालक नशे में था धुत

नैनपुर. ग्राम पंचायत पाठा सिहोरा में एक दर्दनाक हादसे में विनोद देसाई पिता रघु देसाई 42 वर्ष की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विनोद अपने घर के सामने बैठकर ढोलक बना रहे थे, इसी दौरान मंडला की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार दस चक्का डम्फर क्रमांक एमपी 51 एच ए 0102 ने अनियंत्रित होकर उनके घर के आंगन में घुस गया और डम्फर ने विनोद को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद डम्फर घर की दीवार तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डम्फर का चालक शराब के नशे में धुत था, जिसके कारण यह घटना घटी।

बताया गया कि यह डम्फर आरसी जैन मंडला का है और पिछले कई दिनों से खुर्सीपार गिट्टी क्रेशर से मटेरियल लाने-ले जाने का काम कर रहा था। घटना की सूचना तत्काल नैनपुर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक के नशे में होने के आरोप की भी जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और लोग तेज रफ्तार वाहनों और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं