होनहारों ने छू लिया आसमां, प्रदेश की मैरिट सूची में जिले के 11 विद्यार्थी शामिल
होनहारों ने छू लिया आसमां, प्रदेश की मैरिट सूची में जिले के 11 विद्यार्थी शामिल
- हाईस्कूल का 89.83 व हायरसेकेंडरी का 85.05 प्रतिशत रिजल्ट
- दसवी के 6 और बारहवी के 5 विद्यार्थियों ने बनाया प्रदेश मेरिट लिस्ट में स्थान
नैनपुर. मप्र बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं में मंडला जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले ने 10वीं कक्षा में 89.83 प्रतिशत परिणाम के साथ पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल कर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का लोहा मनवाया है। वहीं 12वीं कक्षा में 85.05 प्रतिशत रिजल्ट के साथ जिले ने चौथा स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा है। इसके साथ ही 12 वीं कक्षा में जिले के शासकीय विद्यालयों ने भी निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर देते हुए 85.67 प्रतिशत का सराहनीय परिणाम दर्ज किया है, जबकि निजी स्कूलों का परिणाम 84.05 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही कक्षा 10 वीं की परीक्षा में निजी स्कूलों की अपेक्षा शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। शासकीय स्कूल 90.48 प्रतिशत रिजल्ट और निजी स्कूलों का 85.75 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

10वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में मंडला जिले के कई विद्यार्थियों ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। अमल ज्योति स्कूल महाराजपुर की छात्रा जिया बघेल ने 494 अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। इसके अलावा ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों – विराज चावला, सुरभि लालवानी और यशस्वी प्रजापति ने संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही प्रदेश में दसवें स्थान पर पूर्वी ठाकुर ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर और सलोनी चांदेवार विवेकानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय निवारी नैनपुर रही।

12वीं कक्षा में भी जिले के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वाणिज्य संकाय में ज्ञान ज्योति नैनपुर के जीशान कुरेशी ने 488 अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, वही इसी विद्यालय के तेजस ठाकुर ने 487 अंकों के साथ चौथा और शौर्य नाहटा ने 484 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। जीवविज्ञान संकाय में अमल ज्योति मंडला की छात्रा प्रिंशी पटैल ने 480 अंकों के साथ चौथा और भारत ज्योति मंडला की अनुष्का सोनवानी ने 475 अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।
कारपेंटर की बेटी प्रिंशी जीवविज्ञान में चौथा स्थान
जिले के एक साधारण परिवार की बेटी ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। कारपेंटर की बेटी प्रिंशी पटैल ने मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की जीवविज्ञान समूह की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। प्रिंशी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 500 में से शानदार 480 अंक प्राप्त किए हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय प्रिंशी ने अपने दादा-दादी, माता-पिता, शिक्षकों और सहपाठियों को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उसका हौसला बढ़ाया और मार्गदर्शन किया।

प्रिंशी ने बताया कि उसकी सफलता में परिवार और शिक्षकों का अटूट समर्थन रहा है, जिसने उसे कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी। प्रिंशी का लक्ष्य एक सफल डॉक्टर बनना है और अपनी इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए अब वह राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी में जुट गई है। प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने के बाद प्रिंशी का आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प और भी मजबूत हुआ है। उसकी यह उपलब्धि न केवल उसके परिवार बल्कि पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो यह साबित करती है कि लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
माता पिता और शिक्षक ने किया मोटीवेट
वाणिज्य संकाय में ज्ञान ज्योति नैनपुर के जीशान कुरेशी ने 488 अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जीशान का कहना है कि यह सफलता उनकी अकेले की सफलता नहीं है, इस सफलता के पीछे उनके माता पिता और शिक्षकों का साथ रहा। इसके साथ ही शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा मिला।

जीशान ने बताया कि उनके क्लास टीचर जायसवाल सर ने उनका सपोर्ट किया, हमेशा मोटीवेट करते थे। जायसवाल सर की मोटिवेशनल बातें मुझे हमेशा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती थी। इसके साथ ही माता पिता भी इसके लिए मोटीवेट करते है, जिसके कारण आज मैं इस मुकाम पर सफलता हासिल की है। मेरी इस सफलता से हमारे जूनियर प्रेरित होकर अपने माता पिता, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें।
कक्षा 10 वीं में जिले के 6 हजार 979 विद्यार्थी प्रथम
मंडला जिले में कक्षा दसवी में कुल 12059 विद्यार्थी दर्ज थे जिनमें 5410 छात्र तथा 6649 छात्रा शामिल हैं। इन दर्ज विद्यार्थियों में 5336 छात्र एवं 6619 छात्रा सहित कुल 11955 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में 10722 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 4667 छात्र एवं 6055 छात्राएं सम्मिलित हैं। 2839 छात्र और 4140 छात्राएं सहित 6979 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 1793 छात्र और 1890 छात्रा सहित कुल 3683 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में आए। इसके साथ ही 35 छात्र एवं 25 छात्रा सहित कुल 60 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 659 छात्र तथा 554 छात्राएं सहित 1213 विद्यार्थी कक्षा दसवी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में छात्रों का सफलता प्रतिशत 87.62 तथा छात्राओं का सफलता प्रतिशत 91.61 रहा है।
कक्षा 12 वीं में जिले के 4 हजार 933 विद्यार्थी प्रथम
मंडला जिले में कक्षा बारहवी में कुल 9386 विद्यार्थी दर्ज थे जिनमें 4126 छात्र तथा 5260 छात्रा शामिल हैं। 4104 छात्र एवं 5243 छात्रा सहित कुल 9347 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में 7990 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 3409 छात्र एवं 4581 छात्राएं सम्मिलित हैं। 1917 छात्र और 3016 छात्राएं सहित 4933 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 1475 छात्र व 1561 छात्रा सहित कुल 3036 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 17 छात्र एवं 04 छात्रा सहित कुल 21 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 694 छात्र तथा 661 छात्राएं सहित 1355 विद्यार्थी कक्षा बारहवी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। हायरसेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में छात्रों का सफलता प्रतिशत 83.07 और छात्राओं का सफलता प्रतिशत 87.37 रहा है।
शुभांशी वाल्को ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ जिले में किया टॉप
महाराजपुर स्थित अमल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शुभांशी वाल्को ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मैरिट सूची में टॉप स्थान बनाया है। शुभांशी की इस शानदार उपलब्धि से अपने विद्यालय का बल्कि अपने परिवार और पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। शुभांशी के पिता राम किशोर वाल्को माहिष्मती नागरिक सहकारी बैंक की बम्हनी बंजर शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता श्रीमती ओमलता वाल्को एक कुशल गृहिणी हैं। अपनी बेटी की इस असाधारण सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

अमल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने शुभांशी वाल्को को उनकी इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुभांशी को विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया, जिसकी मेहनत और लगन से यह उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त हुआ है। शुभांशी की इस उपलब्धि से विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों में भी हर्ष की लहर है।
कोई टिप्पणी नहीं