बांस के घर्षण से घर में लगी आग
बांस के घर्षण से घर में लगी आग
- गृहस्थी का सामान जलकर खाक
- नैनपुर के ग्राम पिंडरई की घटना
नैनपुर. नैनपुर के पिंडरई गांव में मंगलवार को एक घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर के पास लगे बांसों में तेज हवा के कारण घर्षण हुआ, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मिलन दास के घर को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया गया कि आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पड़ोसियों की मदद से गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकाला गया। इसके बाद कुएं की मोटर की मदद से आग बुझाई गई।
कोई टिप्पणी नहीं