तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसी
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसी
- बाल-बाल बचे लोग, बड़ा हादसा टला, दो बाईक हुई क्षतिग्रस्त

मंडला . मंगलवार की शाम करीब पांच बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया कि निवास की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर बिझिंया कब्रिस्तान के पास स्थित तीन दुकानों में जा घुसी। हालाकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। बस सीधे सड़क किनारे बनी दुकानों में घुस गई। सबसे ज्यादा नुकसान पास के चिकन सेंटर को हुआ है, जहां घटना के समय ग्राहक भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस चालक नशे की हालत में था। हालांकि चालक का कहना है कि हादसा स्टेरिंग लॉक हो जाने के कारण हुआ। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं