A description of my image rashtriya news नैनपुर में महावीर जयंती पर्व सानन्द सम्पन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर में महावीर जयंती पर्व सानन्द सम्पन्न

 


नैनपुर में महावीर जयंती पर्व सानन्द सम्पन्न

  • समाज के युवा-वर्ग द्वारा निकाली गयी वाहन रैली
  • संगीतमय सामूहिक भक्तांबर पाठ, महाआरती एवं भजन संध्या का भव्यातिभव्य कार्यक्रम किया आयोजित


 नैनपुर - सकल दिगम्बर व श्वेतांबर जैन समाज नैनपुर द्वारा जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर एवं वर्तमान जिन शासन-नायक भगवान महावीर के जन्म-कल्याणक महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया।महावीर जयंती की पूर्व संध्या में दिनांक 09/04/2025 दिन - बुधवार को रात्रि (07)बजे से सकल जैन समाज द्वारा संगीतमय सामूहिक भक्तांबर पाठ, महाआरती एवं भजन संध्या का भव्यातिभव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें चाॅंदपुर से पधारे हुए प्रसिध्द संगीतकार अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित हुए एवं इनके कुशल निर्दशन में सभी कार्यक्रम अतिभव्य रूप में संपन्न हुए।

  •          दिनांक 10/04/2025 दिन - गुरूवार को महावीर जयंती पर सकल दिगम्बर व श्वेतांबर जैन समाज नैनपुर द्वारा प्रातः श्री-जी की शोभा यात्रा निकाली गई। जो स्थानीय जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची । शोभा यात्रा में समाज के सभी वर्ग के पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान श्रीजी की जयकारा, भजन एवं आरती से सम्पूर्ण वातावरण जैन धर्ममय हो गया। मंदिर जी में श्रीजी का सामूहिक जलाभिषेक एवं आरती का कार्यक्रम रखा गया।दोपहर में समाज के युवा-वर्ग द्वारा वाहन रैली निकाली गई। साथ ही महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा सरकारी व निजी अस्पताल जाकर मरीजों को फल वितरण किया गया।रात्रि काल में संगीतमय भव्य महा-आरती, भजन-संध्या एवं सांस्कृतिक-कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी लोगों ने बढ.-चढ.कर हिस्सा लिया। 

   


उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों को सानन्द सम्पन्न करवाने में समाज के वरिष्ठ जन सर्वश्री पूरनचंद जैन "जैन रत्न" का विशेष मार्गदर्षन रहा। सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल संचालन मे समाज के राजेन्द्र, सुभाषचंद्र विजय, प्रवीण ,सुनील, रविंद्र संजीव सुरेश,दिलीप, नरेश ,सेतु मुकेश , श्रीकांत , डीकेजैन, अशोक, विवेक सुबोध, शैलेंद्र नाहटा आदि सभी सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। दिगम्बर जैन समाज नैनपुर कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य अध्यक्ष श्री मनीष जैन, उपाध्यक्ष अमित जैन,(मोनू ) सचिव जयकुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, सहसचिव विवेक, पंकज अर्पित, संजय, अनिल जैन एवं महिला मंडलआदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।इस प्रकार सकल दिगम्बर व श्वेतांबर जैन समाज द्वारा महावीर जयंती पर समस्त धार्मिक कार्यक्रमों को सम्पन्न करवाने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.