श्री महावीर स्वामी जी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव
श्री महावीर स्वामी जी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव
मंडला : व्रती नगरी पिंडरई में श्री महावीर स्वामी जी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव युगशिरोमणि आचार्य भगवन् श्री विद्यासागरजी महामुनिराज एवं अध्यात्म शिरोमणि आचार्य महाराज श्रीसमयसागर जी के मंगल आशीर्वाद से आर्यिका रत्न 105 गुणमति माताजी ससंघ एवं श्रध्देय ऐलक श्री नम्र सागर जी के पावन सानिध्य में भक्ति भाव के साथ भव्य आयोजन के रूप में मनाया गया। इस शुभ दिन की शुरुआत प्रभात फेरी और वर्तमान शासन नायक वर्धमान स्वामी जी के महामस्तकाभिषेक एवं शांतिधारा से हुई। मध्यान में समाज के नवयुवकों के द्वारा भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बाजार चौक में स्वल्पाहार वितरित किया गया। साथ ही श्रीजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई तदुपरान्त श्रीजी का सोधर्म इंद्र आदि महापत्रों के द्वारा अभिषेक किया गया और विविध प्रांतो की वेशभूषा में उपस्थित हो कर अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियों से समाज के बच्चों, बालिकाओं एवं महिलाओं ने श्रीजी की महापूजन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। रात्रि में पाठशाला परिवार एवं महिलामंडल के द्वारा चंदन वाला नाटिका का भव्य मंचन किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन समाज के अध्यक्ष चौधरी कैलाश चंद्र के नेतृत्व में चौधरी सौरभ जैन के द्वारा किया गया। उक्त समस्त जानकरी नगर गौरव ब्र. उषा दीदी जी के द्वारा साधु सेवा समिति के पदाधिकारी श्रीमान ऋषभ जैन जी को दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं