बम्हनी, नैनपुर और निवास के क्षेत्रों में आग का तांडव
बम्हनी, नैनपुर और निवास के क्षेत्रों में आग का तांडव
बम्हनी, नैनपुर और निवास के अलग-अलग क्षेत्रों में आग का तांडव
- गर्मी की दस्तक के साथ आगजनी की बढ़ी घटनाएं
- किसानों की 100 एकड़ से ज्यादा की फसल जलकर हुई खाक

मंडला. गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही जिले में आगजनी की घटनाए सामने आने लगी है। खेतों में खड़ी फसलें और वन क्षेत्र आग की चपेट में आने लगे हैं, जिससे किसानों और वन विभाग के लिए चिंता बढ़ गई है। लोगों से अपील है कि वे आग से बचाव के लिए सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। बताया गया कि बम्हनी, नैनपुर और निवास के अलग-अलग क्षेत्रों में खेत में पककर तैयार करीब 100 एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल समेत उद्यान आग में जलकर खाक हो गई। किसान जहां कटाई कराने की तैयारी में थे वहीं अचानक आग लगने की खबर ने सदमे में डाल दिया है। खेतों में उठी आग की लपटों ने किसानों को झकझोर दिया है। फसल से उम्मीद लगाए किसानों पर कुछ मिनटों की आग भारी पड़ गई।

जानकारी के अनुसार रविवार को बम्हनी व नैनपुर के आसपास आधा दर्जन गांव में आग लगने की घटना सामने आई। कहीं शॉर्ट सर्किट का कारण रहा तो कहीं कारण का ही पता नहीं चला। जिसकी जांच की जा रही है। बम्हनीबंजर के समीप खारी, देवगांव, चंद्रपुरा में फसल में आग लगी है। चंद्रपुरा और देवगांव में एक-एक एकड़ गेहूं की फसल चली है। लेकिन खारी में एक दर्जन से अधिक किसानों की करीब 55 एकड़ का गेहूं आग के हवाले हो गया। दोपहर अचानक लगी आग ने किसानों की खुशियों को चंद मिनटों में राख में बदल दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पांच किलोमीटर दूर से धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। किसानों ने निजी बोर के पानी से खुद की जान की परवाह किए बिना आग बुझाने की जी-जान से कोशिश की, लेकिन महज आधे घंटे में करीब 55 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इस दौरान डायल 100 के साथ दमकल को भी सूचना दी गई लेकिन वाहन खारी गांव तक नहीं पहुंचा। जबकि रविवार को सुबह देवगांव आग की सूचना पर दो दमकल वाहन पहुंचे थे।
बताया गया कि ग्राम खारी के वीरेन्द्र चंद्रोल की साढ़े 6 एकड़, मुकेश् पटेल, अभय पटेल की 4-4 एकड़, बंसत पटेल, जगदीश पटेल, कमल पटेल, राजा, रामचरण, भैया लाल, रतन यादव की एक से तीन एकड़ तक की फसल जल गई है। इसके साथ अन्य किसानों की फसल भी आग की चपेट में आई है। किसानों के अनुसार आग लगने का कारण बार-बार बिजली गुल होना है। जिसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी ने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।

संजय निकुंज उद्यान में अज्ञात कारणों से लगी आग
- दर्जनों पेड़, पौधे आए आग की चपेट में
- लगी आग पर दमकल ने पाया काबू
मंडला . गर्मी की शुरुआत के साथ ही आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है। रविवार दोपहर लगभग 1 बजे निवास नगर के शासकीय संजय निकुंज उद्यान और उसके आसपास के क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए रिहायशी इलाके तक पहुंच गई, जिसके बाद तत्काल निवास नगर परिषद के दमकल वाहन को सूचना दी गई।

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। बताया गया कि आग लगभग चार एकड़ के क्षेत्र में फैल गई थी, जिससे दर्जनों छोटे-बड़े पेड़ इसकी चपेट में आ गए। समय रहते दमकल कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए आग को रिहायशी इलाके तक पहुंचने से रोक दिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है।

दस एकड़ में है उद्यान
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी बसंत उईके ने बताया कि संजय निकुंज उद्यान लगभग दस एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें वर्तमान में अमरूद, आंवला, आम, नींबू, बेर और मदर प्लांट सहित लगभग चार सौ छोटे-बड़े पेड़ लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त तीस हजार छोटे पौधे मदर प्लांट पर सुरक्षित रखे गए हैं। समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आग नर्सरी के पौधों तक भी पहुंच सकती थी।

आग बुझाने के बाद दोबारा लगी आग
दोपहर को आग पर काबू पाने के बाद दमकल कर्मियों के चले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने शाम लगभग पांच बजे इलाके में दोबारा धुआं और आग का विकराल रूप देखा। इसकी सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल वाहन पुन: मौके पर पहुंचा और देर शाम तक आग पर पूरी तरह से काबू पाने का प्रयास करता रहा।
शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल और नरवाई जलकर खाक
- शरारती तत्वों ने भी एक स्थान में लगाई आग, किया पुलिस के हवाले
- दो दिन में दो घटनाएं, करीब 20 एकड़ की फसल का नुकसान

मंडला महावीर न्यूज 29. ग्रीष्म ऋतु के आगमन के साथ ही नैनपुर क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं बढऩे लगी हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लगभग 15 से 20 एकड़ फसल के जलकर खाक होने का अनुमान है। पहली घटना 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत समनापुर में हुई, जहां खेमकरण बावरी और राजेंद्र ठाकुर के खेत में अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। किसानों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद आग लगाने वाले युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने नैनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया गया कि दूसरी घटना 6 अप्रैल को ग्राम पंचायत निवारी में विद्युत पावर हाउस के पीछे घटित हुई। यहां किसान भूरा पटेल, ओम पटेल, संतोष, आशीष सहित अन्य किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल अज्ञात कारणों से जल गई। दमकल और किसानों के प्रयासों से आग पर मुश्किल से काबू पाया जा सका। इन दोनों घटनाओं में किसानों ने लगभग 15 से 20 एकड़ फसल के नुकसान की बात कही है। इसके साथ ही नैनपुर के वार्ड क्रमांक 15 मुक्तिधाम से लगे खेतों में नरवाई में आग लग गई, जिससे महेंद्र ठाकुर सहित दो अन्य किसानों के खेतों में नरवाई जलकर राख हो गई। किसानों ने बताया कि विद्युत तारों के टकराने से आग लगी थी, जिसके कारण नरवाई पूरी तरह से जल गई। कटाई के इंतजार में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान अब प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं