निवास के ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग
निवास के ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग
- दुकान जलकर हुई खाक, 10 लाख रुपये का हुआ नुकसान

मंडला . गर्मी अपने शबाब पर हैं। जिसके कारण इन दिनों आगजनी की घटनाएं भी जिले में लगातार सामने आ रही हैं। निवास नगर के शतचंडी मार्केट में स्थित मुस्कान ऑटो पार्ट्स हार्डवेयर की दुकान में सोमवार की सुबह करीब पांच बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया था।

दुकान संचालक राजेश रजक ने बताया कि उन्हें सोमवार की सुबह किसी अन्य व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लगी है। उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन को सूचना दी, लेकिन तब तक सामान जलकर खाक हो गया था। आग कैसे लगी, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। संचालक राजेश रजक ने लगभग दस लाख रुपये का नुकसान होना बताया है। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं