पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मंडला में आक्रोश
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मंडला में आक्रोश
- विद्यार्थी परिषद निकाला कैंडल मार्च, आतंकवाद का किया पुतला दहन

मंडला . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए विद्यार्थी परिषद ने मंडला में कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। शहरवासियों ने बैगा बैगी चौक से चिलमन चौक तक कैंडल मार्च निकाला और पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।

विद्यार्थी परिषद के वागीश पटेल ने कहा कि भारत में रह रही देशविरोधी ताकतों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमले में स्थानीय लोगों की संलिप्तता रही है, और उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। लोगों ने कहा कि इस आतंकी घटना के विरोध में देश एकजुट है। उन्होंने आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई और कठोर जवाब देने की मांग की। लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह से पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी गई, वह अत्यंत निंदनीय है।

नागरिकों ने कहा कि आतंकी हमले में देश के निर्दोष नागरिक मारे गए हैं, जिससे पूरे देश में भारी आक्रोश है। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि आने वाले दिनों में अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और पहलगाम से जत्था रवाना होता है, जिससे इस यात्रा को लेकर भय का माहौल बनाया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं