पहलगाम के आतंकी हमले में मृतकों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
पहलगाम के आतंकी हमले में मृतकों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
- नृशंस आंतकी हमले के दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा
- भारत आतंक के आगे ना कभी झुका है ना कभी झुकेगा
- भारत शीघ्र से शीघ्र इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देगा
मण्डलाः- पहलगाम में हुए हृदयविदारक आतंकी घटना में मारे गए निर्दोष लोगों को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संपतिया उइके ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत आतंक के आगे ना कभी झुका है ना कभी झुकेगा। इस नृशंस आंतकी हमले के दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा और भारत शीघ्र से शीघ्र इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देगा।
- भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल मिश्रा जी ने श्रदांजलि देते हुए अपनी भावना व्यक्त की और कहा कि देश के लिए यह बहुत बड़ी दुःखद घटना है और आतंकियों की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की कहा कि अब हमे उचित जवाब देने की जरूरत है भारत की सेना इसका मुंह तोड़ जवाब देगी।
श्रदांजलि में नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला महामंत्री नीरज मरकाम, जिला उपाध्यक्ष पारस असरानी, अखिल सिहारे, सुषमा मिश्रा, थामन बरमैया, विनय मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सर्यकांत जंघेला, अनीता तिवारी, मंजू कछवाहा, शिखा श्रीवास्तव, प्रिया धुर्वे, पुष्पा ज्योतिषी, उमा यादव,अप्पू यादव, दीप्ति नरेलिया, बसंत चौधरी, सौरभ गुप्ता, सचिन शर्मा, इशांक साहू, संजय गुप्ता, सुरेन्द्र दुबे, प्रवीर तिवारी,रवि सोनवानी, विनय तिवारी वेदप्रकाश दुबे, अजीत सिंहानी, सुशील मिश्रा, सुनील मिश्रा,सावन चौरसिया, विभोर मिश्रा, मोंटी मलिक, हरीश गुरवानी, अमित शर्मा, अंकित ज्योतिषी, नीरज कांड्रा,सत्यम मिश्रा, विजय नीखर, अभिषेक राय, नीलेश शुक्ला, पंकज दुबे, मोहन शाह, चंद्रशेखर निखारे, सुधीर दुबे, प्रियंक खरंबदा, अमन अग्रवाल,आनंद भांगरे, दिनेश भांगरे, अंशुल चौरसिया, राहुल सिंगोर,आंनद जैन, राजा शुक्ला,सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं