प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक संपन्न
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक संपन्न
- बैठक में डी,आर ,धारा 49/6 को समाप्त करने की हुई चर्चा
- पेंशनरों के सहयोग से बच्चों हेतु वाचनालय खोलने की की गयी चर्चा
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष,संरक्षक जी पी कार्तिकेय की उपस्थिति तथा रामगोपाल पटले की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें नवागत पेंशनरों प्रदीप कुमार समुद्र सिंचाई विभाग,का शाल श्रीफल और पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया, बैठक में डी,आर ,धारा 49/6 ,को समाप्त करने और,पेंशनरों के सहयोग से बच्चों हेतु वाचनालय खोलने ,समाज सेवा के छोटे छोटे कार्य करने, शालेय प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करते रहने के साथ ही ग्रीष्मकालीन बीमारियों से बचने की सलाह आदि पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस संबंध में डी के लारेश्वर,श्री आनंद ठाकुर, एस श्रीवत्री जी ने अपने विचार व्यक्त किए। झमासिंह ठाकुर ने जीवन के अनुभव से जुड़े अनेक शायरी प्रस्तुत की, आभार ,अभिवादन करते हुए दिवंगत पेंशनरों श्री हरिदास धनेश्वर और चंपाबाई शुक्ला को विनम्र श्रद्धांजलि मौन रखने के साथ बैठक का समापन किया गया।
इस अवसर पर अमरसिंह ठाकुर सचिव जे पी साहू उपाध्यक्ष आर पी तिवारी, ई एन भारती,दौलत राम पटले, डी एस शर्मा,चंद्रकुमार तिवारी,एस बी यादव कोषाध्यक्ष,एन आर बिसेन ,प्रहलाद श्रीवास ,श्यामलाल धुर्वे, बी आर शिव,एम,अल ठाकुर,आर सी वर्मा,सुरेन्द्र श्रीवास्तव, जी एस मरकाम, जी पी हरदाहा,लखनलाल झरिया,,आज्ञा कौर, सुमित्रा डहरिया,माया हरदाहा की उपस्थिति रही।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं