सुप्रसिद्ध गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
- सुप्रसिद्ध गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
मंडला . निवास नगर के रसलगंज स्थित यज्ञ शाला में शुक्रवार को आयोजित विशाल देवी जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा। देर रात्रि तक चले इस भक्तिमय कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलकत्ता के सुप्रसिद्ध गायक अमन परवाना ने अपनी पूरी टीम के साथ मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रोता झूमने को विवश हो गए। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र के गोंदिया के जाने-माने गायक आशीष ठाकरे, सिवनी की गायिका आशा बिसेन, छिंदवाड़ा से रिंकी मर्सकोले और मंडला की गायिका रिया उईके ने भी अपनी गायिकी से समां बांधे रखा। वृंदावन की आकर्षक झांकी ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा।
कार्यक्रम में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े सहित नगर के अनेक समाजसेवी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी भजनों की प्रस्तुति दी और मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निवास पुलिस थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपने पूरे स्टाफ के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहीं। अंत में, आयोजक समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं