कान्हा पार्क के जामुनटोला बीट में मृत मिली बाघिन
कान्हा पार्क के जामुनटोला बीट में मृत मिली बाघिन
- कान्हा टाइगर रिजर्व कर रही जांच
- पोस्टमार्टम कर बाघिन का शवदाह, भस्मीकरण किया
- कार्यवाही की गई फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी
नैनपुर . कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली परिक्षेत्र में शुक्रवार को एक बाघिन मृत मिली। क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व ने बताया कि यह घटना डूमरवारे रपटा कक्ष क्रमांक 791 (36) बीट जामुनटोला (नसेनी पत्थर) वन परिक्षेत्र किसली के अंतर्गत हुई। बाघ की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। एनटीसीए नई दिल्ली और कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। डॉग स्क्वाड की मदद से आसपास के इलाके में भी छानबीन की गई।

बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पशु चिकित्सकों की एक टीम शामिल थी। डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. सुमीत पटेल, डॉ. ज्योति मेरावी, और डॉ. पीके ज्योतिषी ने मिलकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया। बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित पाए गए।
बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद रवीन्द्रमणि त्रिपाठी क्षेत्र संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शवदाह, भस्मीकरण किया गया। पूरी कार्यवाही की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
वन विभाग ने इस संबंध में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20903/16 दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है, और अधिकारी बाघ की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं