A description of my image rashtriya news ग्रामीणों को जर्जर और कच्चे मार्ग से मिला छुटकारा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्रामीणों को जर्जर और कच्चे मार्ग से मिला छुटकारा

 



ग्रामीणों को जर्जर और कच्चे मार्ग से मिला छुटकारा 

  • नारायणगंज-पड़रिया मार्ग का निर्माण हुआ पूरा, ग्रामीणों में खुशी की लहर

मंडला  नारायणगंज जनपद पंचायत से पड़रिया तक के बहुप्रतीक्षित मार्ग का निर्माण कार्य आखिरकार पूरा हो गया है। यह मार्ग कई सालों से जर्जर अवस्था में था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बताया गया कि पड़रिया से नारायणगंज तक की 3 किलोमीटर की दूरी तय करने में ग्रामीणों को कच्चे रास्ते के कारण काफी दिक्कतें हो रही थीं। बरसात के दिनों में बाजार, हाट और स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं रात में मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी दिक्कत होती थी। इस मार्ग से लगभग 10-12 गांव जुड़े हुए हैं, जिससे यह मार्ग इन सभी गांवों के लिए आवागमन का मुख्य साधन है।

बताया गया कि ग्रामीणों की लगातार मांग और ग्राम पंचायत पड़रिया के सरपंच राजकुमार तेकाम, जनप्रतिनिधियों और पंचों के प्रयासों से आखिरकार इस मार्ग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पक्की सड़क बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। हालांकि ग्राम पंचायत में अभी भी कई ऐसे मार्ग हैं, जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है और ग्रामीण कई सालों से उनकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

इनका कहना है

रोड बनने से बरसात के दिनों में आने-जाने में आसुविधा होती थी लेकिन अब लोगों को लंबी दूरी तय करके कम समय में बाजार हाट कर सकते हैं।


प्रवेश अग्रवाल

पड़रिया से नारायणगंज रोड का निर्माण होने से लोगो को आने जाने में सुविधा हो रही है इसके पूर्व में लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी होती थी।


आशीष ठाकुर



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.