A description of my image rashtriya news चौकी हिरदेनगर पुलिस ने 53 लीटर देशी व विदेशी शराब व दो पहिया वाहन जब्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

चौकी हिरदेनगर पुलिस ने 53 लीटर देशी व विदेशी शराब व दो पहिया वाहन जब्त

 


चौकी हिरदेनगर पुलिस ने 53 लीटर देशी व विदेशी शराब व दो पहिया वाहन जब्त 

दो आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण किया गया पंजीबद्ध


मंडला -  चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये 02 व्यक्तियों जो एक नीले रंग की मोटर साइकिल से प्लास्टिक की बोरी में शराब रखकर आ रहे थे। ग्राम गूडाअंजनिया तालाब के पास रामनगर पदमी रोड में रोककर पुछताछ की गयी जिन्होंने अपना नाम अनिल कुमार मार्को पिता रामजू मार्को उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मिर्चाखेड़ा तथा असीम कुमार भवेदी पिता रामलाल भवेदी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मचला सर्व थाना मोहगांव जिला मण्डला के रहने वाले बताये तथा बोरी के अंदर के सामान रखने के संबंध में पूछताछ किया जिनके द्वारा दोनों बोरी में देशी एवं अंग्रेजी शराब होना जिसे खुलवाने पर 01 सफेद हरे रंग की बोरी में 03 देशी प्लेन मदिरा के खाकी रंग के कार्टून बंद तथा 03 बाटल 750 मिली की माइल स्टोन ब्लू की मिली तथा दूसरे सफेद हरे रंग की बोरी के अंदर खाकी रंग के 03 कार्टून में 02 कार्टून गोवा तथा 01 कार्टून में सफेद प्लेन मदिरा मिली कुल मदिरा 56 लीटर 70 ml होना पाया गया उक्त शराब लाने ले जाने रखने के संबंध में उक्त दोनो व्यक्तियो से दस्तावेज पूछे गये जिनके द्वारा उक्त शराब के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये तथा अवैध रूप से बेचने की गरज से ले जाना बताये जिसे पुलिस टीम द्वारा शराब व परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन एमपी51एमजे9695 जब्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.