A description of my image rashtriya news जिले में नरवाई जलाने पर 2 पर एफआईआर, 115 घटना चिन्हित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जिले में नरवाई जलाने पर 2 पर एफआईआर, 115 घटना चिन्हित

 


जिले में नरवाई जलाने पर 2 पर एफआईआर, 115 घटना चिन्हित

  • नैनपुर में सर्वाधिक नरवाई की 62 घटनाएं

  • घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही 


 मंडला - जिले में सेटेलाईट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से नरवाई (फसल अवशेष) जलाने की घटनाओं पर प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। अब तक जिले में कुल 115  घटनाएं चिन्हित की गई हैं, जिनमें मंडला में 29, नैनपुर में सर्वाधिक 62, बिछिया में 7, नारायणगंज में 9, घुघरी में 3 और निवास में 5 घटनाएं शामिल हैं। प्रशासन द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम मंडला ने नरवाई जलाने के आरोप में 27 लोगों पर अर्थदंड लगाया है। एसडीएम नैनपुर ने 34 लोगों पर जुर्माना लगाया है और 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त, एसडीएम बिछिया ने 52 लोगों पर और एसडीएम निवास ने नारायणगंज में 3 लोगों पर कार्यवाही करते हुए अर्थदंड अधिरोपित किया है। यह कार्रवाई नरवाई जलाने से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण और मिट्टी की उर्वरता पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे नरवाई न जलाएं और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.