मवेशियों से भरा वाहन दुर्घटना ग्रस्त, 17 मवेशियों की मौत
मवेशियों से भरा वाहन दुर्घटना ग्रस्त, 17 मवेशियों की मौत
मंडला- जनपद मुख्यालय मवई के समीपी ग्राम पंचायत के ग्राम मोहगांव के जंगल में सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात में एक मवेशियो से भरा ट्रक अनियंत्रित होने के कारण खाई में गिर गया। जिसमें सवार दर्जनों मवेशियों को घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार ट्रक में लगभग 20 नग भैंस थी। रात्रि में तेज रफ्तार से निकलने वाली ट्रक अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। ट्रक चालक एवं कंडक्टर घटना स्थल से भाग गए।

स्थानीय लोगों का कहना है छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से गाय भैंस का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जो मुख्यालय मवई से होकर निकलते है इनका खुलासा अक्सर तभी होता है जब ये वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। इसी घटना की तरह कुछ माह पूर्व एक पिकअप वाहन मवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पौड़ी बाहरमुंडा में एक रहवासी घर में मध्य रात्रि में जा घुस गया था। विगत वर्ष मवई थाना क्षेत्र के ग्राम अंजनी में मालवाहक वाहन पलटा था जिसमें मवेशी सवार थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार सामने आ रहे मामले से लगता है कि पशु तस्करों को थोड़ी मात्र भी पुलिस या प्रशासन का भय नहीं है। मवई नगर के भीतर से लगातार रात में पशु तस्करों के वाहन निकल रहे है। पशु तस्करों के वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते है तब ही मामला प्रकाश में आता है।
कोई टिप्पणी नहीं