अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्यवाही करने मंडला कलेक्टर ने SDM को निर्देशित कर कार्यवाही करने की बात कही
अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्यवाही करने मंडला कलेक्टर ने SDM को निर्देशित कर कार्यवाही करने की बात कही
नैनपुर - जहां लगातार अवैध रूप से डिठौरी मै प्लाटिंग कर जनता को लूटते नजर आए है जमीन मालिक तो वही प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए है जमीन मालिक हमुरुद्दीन कुरैशी खसरा न. 153 स द्वारा कृषि योग्य भूमि मै अवैध रूप से कुकुरमुत्तों जैसे प्लाट काट काट कर बेचें जा रहे है जिला कलेक्टर मंडला द्वारा अवैध कॉलोनाइजर को रोकने हेतु पिंडरई निवासी पत्रकार शिवम् कटारे से मीडिया संवाद मै तत्काल SDM नैनपुर को निर्देशित कर कार्यवाही करने की बात कही जहां एक तरफ मध्यप्रदेश शासन मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अवैध कॉलोनी पर रोक न लगने एवं जमीन मालिक के खिलाफ कार्यवाही न करने पर अधिनियम 1993 के तहत उस जिले के कलेक्टर महोदय को उक्त आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का अधिकार है जल्द होगी कार्यवाही कुकुरमुत्तों सी हो रही प्लाटिंग में कार्यवाही करेंगे मंडला कलेक्टर
कोई टिप्पणी नहीं