A description of my image rashtriya news शिक्षकों के सम्मान में अनुभव साझा कार्यशाला का किया गया आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शिक्षकों के सम्मान में अनुभव साझा कार्यशाला का किया गया आयोजन

 


शिक्षकों के सम्मान में अनुभव साझा कार्यशाला का किया गया आयोजन


मंडला। जिला मुख्यालय के झंकार भवन में बुधवार, 19 मार्च 2025 को जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अनुभव साझा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्रों के जीवन कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


  • कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग मंडला से सहायक आयुक्त वंदना गुप्ता, सहायक संचालक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रंजीत गुप्ता, डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा, एपीसी के.के. उपाध्याय, एओ विष्णु कुमार सिंगोंर, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम की ओर से डीपीएम रोहित पाटिल, ट्रेनिंग मैनेजर संजय गौतम एवं समस्त ब्लॉक के बीपीएम कार्यक्रम में शामिल हुए।



अनुभवों की साझा प्रस्तुति और सम्मान समारोह

कार्यशाला के दौरान शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि इस पहल से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं निर्णय लेने की कुशलता विकसित हो रही है।मुख्य अतिथियों ने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।



नवाचार और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने इस तरह की कार्यशालाओं को शिक्षा में नवाचार के लिए महत्वपूर्ण बताया और इसे भविष्य में और प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस सम्मान समारोह ने शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें और अधिक प्रेरित करने का कार्य किया, जिससे वे भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.