JRF परीक्षा में बुरहानपुर की बेटी का कमाल, देशभर में हासिल की तीसरी रैंक
बुरहानपुर की पूजा भंडारी ने UGC NET (JRF) परीक्षा में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल कर पूरे देश में तीसरी रैंक प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरा बुरहानपुर जिला गर्व महसूस कर रहा है। इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था, लेकिन पूजा ने अपनी मेहनत और लगन से टॉप 3 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया।
शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं पूजा
मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूजा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उनके पिता शैलेंद्र भंडारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे कभी बेटों की कमी महसूस नहीं हुई, बेटी ने हमारा मान बढ़ाया है।" उन्होंने बताया कि पूजा बचपन से ही कठिन मेहनत और आत्मनिर्भरता में विश्वास रखती थीं।
पशु कल्याण के लिए भी कर रही हैं सराहनीय कार्य
सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि पूजा समाज सेवा में भी आगे हैं। वह पिछले दो वर्षों से "हैप्पी टेल्स" नामक एक समूह चला रही हैं, जो पशुओं की देखभाल और मदद के लिए कार्य करता है। उनकी यह पहल अनाथ और बीमार पशुओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है।
महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने की प्रेरणा
पूजा का मानना है कि हर महिला को आत्मविश्वासी होना चाहिए और जीवन की हर चुनौती का सामना करने के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। उनकी इस सोच से कई लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपनी संभावनाओं को साकार करने के लिए आगे बढ़ेंगी।
पूजा भंडारी की इस शानदार सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा बुरहानपुर गर्व महसूस कर रहा है। उनकी उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है और वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं