A description of my image rashtriya news शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं-सोमेश मिश्रा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं-सोमेश मिश्रा



शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं-सोमेश मिश्रा

  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का औचक भ्रमण

मंडला . जिला मुख्यालय में अव्यवस्थित यातायात और अतिक्रमण का जाल बिछा हुआ है। शहर में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था। वहीं नगर में सवारी ऑटो के लिए स्थाई स्टेंड ना होने के कारण सवारी ऑटो मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में रूक-रूक कर यातायात बाधित कर रहे थे। अतिक्रमण के कारण मार्ग भी सकरा हो गया था, जिसके कारण भी यातायात बाधित हो रहा था। इन समस्याओं को लेकर बुधवार को मंडला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं मुख्य मार्गो को अतिक्रमण कराने पहुंच गए और मार्गो को अतिक्रमण मुक्त कराया।

जानकारी अनुसार बैगा-बैगी चौक से बड़ चौराहा तक नगर के मुख्य मार्ग पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने औचक भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। सड़क के दोनों ओर नगरपालिका कॉम्पलेक्स की दुकानों के सामने लगाए गए पार्किंग ब्लॉक्स पर पार्किंग के निशान लगाएं। इसके साथ ही दुकान संचालकों को पार्किंग एरिया में ही वाहनों को पार्क कराने के लिए ताकीद करें। प्योर ब्लॉक्स पर गंदगी करने वाले ऑटोपार्टस की दुकानों के संचालकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें। जिन दुकानों में निर्धारित स्थान के बाहर तक सामग्री सजाकर रखी गई है उन पर भी फाईन लगाएं। इस दौरान एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार मंडला हिमांशु भलावी, नगर निरीक्षक कोतवाली मंडला शफीक खान, नगर निरीक्षक यातायात ललित धुर्वे सहित पुलिस बल एवं नगरपालिका की टीम उपस्थित रही।

निराश्रित पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करें 

मुख्य मार्ग के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर बैठे अथवा यहां-वहां घूम रहे निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करें। यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर निराश्रित पशु न पाए जाएं। रेडक्रॉस चौराहे के पास अस्थाई रूप से बैठकर चारा विक्रय करने वालों को मंडी परिसर में शिफ्ट करवाएं।

उठाए गए सड़क पर खड़े वाहन, स्पॉट पर किया फाईन 

कलेक्टर और एसपी के नगर भ्रमण के दौरान पार्किंग क्षेत्र के बाहर सड़क किनारे खड़े दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों को पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा जप्त किया गया। जप्त वाहनों को तत्काल थाना कोतवाली परिसर भेजा गया। जिन वाहन मालिकों ने सड़क किनारे लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा किया था उन पर स्पॉट फाईन भी लगाए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि 10 दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका एवं राजस्व की टीम नियमित रूप से इसका फॉलोअप करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.