A description of my image rashtriya news बेकाबू ट्राला पलटा, बड़ा हादसा टला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बेकाबू ट्राला पलटा, बड़ा हादसा टला

 










  • एनएच 30 मार्ग में बिछिया से मंडला की ओर जा रहा था ट्राला
  • बेकाबू ट्राला पलटा, बड़ा हादसा टला

मंडला . अंजनिया थाना अंतर्गत एक्सीडेंटल जोन अहमदपुर चौराहा के नजदीक ढाबे के पास एक बेकाबू ट्राला पटरी से नीचे उतर पुलिया के पास जाकर पलट गया। इस हादसे में ट्राला ड्राइवर को मामूली चोट आई है। बेकाबू ट्राला पलटने से एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी अनुसार नेशनल हाईवे 30 मार्ग में अंजनिया चौकी अंतर्गत बुधवार को शाम करीब 4.30 बजे बिछिया से मंडला की ओर जा रहा एक बेकाबू ट्राला गलत तरफ साइड में जाकर पुलिया में घुससते हुए पलट गया। हादसे के बाद ढाबे में मौजूद लोगों ने ट्राला चालक को बाहर निकाला। इस हादसे की जानकारी अंजनिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अंजनिया पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में ट्राला चालक के चेहरे में मामूली चोटे आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहां कि आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंक ढाबा भी नजदीक था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्राला अधिक स्पीड में था जो बिछिया से मंडला की ओर जा रहा था। इस दौरान अंजनिया ढाबे के पास सीधी दिशा में चल रहा। अचानक ट्राला उल्टी दिशा पकड़ लिया और पुलिया में जाकर पलट गया। ट्राला में राखड़ पॉवडर लोड था। ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही ट्राला पुलिया में घुसा वह स्टेरिंग छोड़ कंडक्टर की ओर आ गया। जिससे उसे हल्की चोटे आई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.