छतरवाडा और हीरापुर में आयोजित हुआ जल चौपाल व संवाद
छतरवाडा और हीरापुर में आयोजित हुआ जल चौपाल व संवाद
- विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों ने लिया जल बचाव पर शपथ ओर हस्ताक्षर अभियान
- रुझनी नदी में किया घाट की साफ-सफाई,श्रमदान,बोरी बंधान व वृक्षारोपण
नैनपुर - पिंडरई 22 मार्च 2025 शानिवार को *विश्व जल दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला मंडला के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी जी व ब्लॉक समन्वयक संतोष कुमार झारिया जी के निर्देशन में चयनित सेक्टर 2 पिंडरई की नवांकुर संस्था जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के से कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार भाँवरें ओर सेक्टर 1 नैनपुर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निवारी से सुभाष बंशकार द्वारा पिंडरई सेक्टर की ग्राम पंचायत छतरवाड़ा की रुझनी नदी के कोहा घाट में बने घाट की साफ-सफाई,श्रमदान, बोरी बंधान के साथ अर्जुन व कंजी के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। ग्रामीणों को गर्मी में पानी की उपलब्धता बनी रहे ओर जल स्तर को बनाये रखने व प्राकृतिक जल स्रोतों को पुनर्जीवन व संरक्षण हेतु बारहमासी पानी की उपलब्धता होने से फसलों की सिंचाई, दैनिक उपयोग,पशुओं व जानवरों को वर्षभर पानी मिलता रहे।
- विश्व जल दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत हीरापुर व छतरवाड़ा में हस्ताक्षर अभियान व चौपाल/संवाद के माध्यम से जनसमुदाय को नदी ,नालो के जल स्रोतों को बचाये रखने हेतु नदी को स्वच्छ व निर्मल सहेजने की बात पर चर्चा कर गांव में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु जन समुदाय को जल-जीवन मिशन के महत्व व पानी को संरक्षित करने की जानकारी कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार भाँवरें व परामर्शदाता अंजय विश्वकर्मा द्वारा दी गई व जल संरक्षण की शपथ दिलाया गया
कार्यक्रम में सेक्टर 1 की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति झिलवानी की अध्यक्ष ग्यारसी इनवाती सचिव संगीता मिश्रा ओर सेक्टर 2 की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति छतरवाड़ा से सचिव प्रेम सिंह धुर्वे,तुलसीराम पन्द्रे,नवांकुर संस्था सेक्टर 3 डिठौरी से विनय तिवारी छात्र विकास पटेल,बलराम कहार, आशीष मर्सकोले, अंकित भलावी,संध्या धुर्वे,सचिव देवेंद्र सेन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,समूहों की महिलाएं व ग्राम के समाजसेवियों का सराहनी सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं