A description of my image rashtriya news अचानक बारिश से खेतों में लगी दलहन, गेंहू की फसलें हुई प्रभावित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अचानक बारिश से खेतों में लगी दलहन, गेंहू की फसलें हुई प्रभावित

 


मौसम ने बदला मिजाज मनेरी में ओलावृष्टि निवास में हुई बारिश 

मौसम ने बदला मिजाज मनेरी में ओलावृष्टि, निवास में हुई बारिश

  • अचानक बारिश से खेतों में लगी दलहन, गेंहू की फसलें हुई प्रभावित

मंडला - विगत दो दिनों से जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। जिसके कारण किसानों के माथे में चिंता की लकीर स्पष्ट नजर आ रही है। गुरूवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का ढेरा रहा, जो अचानक बारिश और ओलावृष्टि में बरस पड़ा। बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में गुरुवार को हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अचानक ओलावृष्टि से राहगीर होटलों मकानों का सहारा लेते नजर आए।

जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर को मनेरी सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुई है। खेतों में लगी मटर, चना, मसूर आदि दलहन एवं गेंहू की फसलों को नुकसान होने की संभावना है। बताया गया कि विगत दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला है बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई है। वहीं गुरूवार की शाम लगभग 5 बजे निवास नगर सहित भीखमपुर, बिझौली, मानिकपुर, बिसौरा, अमगांव, पिपरिया, मेहरासिवनी सहित दर्जनों ग्रामों में बारिश हुई है। जिससे खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.