A description of my image rashtriya news राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन

 



राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ समापन


नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विशेष शिविर का आयोजन ग्राम रेवाड़ा में किया गया, जिसका समापन समारोह आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम मैं मां सरस्वती के छायाचित्र एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर तिलक वंदन दीप प्रजलन कर शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम रेवाड़ा के सरपंच श्रीमती संतोषी धुर्वे विशिष्ट अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष श्री दामोदर झरिया, जन भागीदारी सदस्य श्रीमती आरती नारंग, श्री अजय नवेरिया, श्री तेजलाल झारिया, श्री दिनेश पटेल उपस्थित हुए ।कार्यक्रम में नृत्य गायन एवं नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता का संदेश दिया गया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस उर्वेती के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम का प्रतिवेदन का वाचन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के द्वारा किया गया, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई नैनपुर से शिविर नायक रविंद्र यादव प्रवीण ठाकुर, आर्यन झरिया, पलाश भोर, रामेश्वर जांघेल, सुजल ठाकुर, गोपाल भोरिया, कमल सिंह सिंगराम, राहुल आरमो, आनंद परतें, शिवम कुमार यादव, शिवम यादव, दीपक कुशराम, भूपेंद्र उईके, प्रेमी कुमरे, जयंत झरिया शुभम बेलवंशी ललित झरिया, का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम, प्रोफेसर एमके बघेल डॉ ज्योति सिंह, डॉ कैप्टन राजेश मासतकर, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ नवल सिंह लोधी, डॉ. कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती, प्रो रविन चौहान, डॉ रवि कुमार यादव,  नरेंद्र रंहंगडाले डॉक्टर निगहत खान, डॉक्टर संजीव सिंह,डॉ लक्ष्मी सिंह राजपूत श्री मान सिंह मरावी श्री अमित सेन विनोद ठाकुर श्री अमित यादव सुश्री रिया अवधवाल  किरण घोसेल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.